फैशबुक लाइव होकर भाजपा कार्यकर्ताओ पर लगाया आरोप, पिता को भारी मतो से जीत दिलाने कि की अपील
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर । भाजपा–सपा के बीच हुए पथराव की घटना के बाद सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी व भाजपा की सांसद संघमित्रा मौर्या अपने पिता के साथ मजबूती के साथ खड़ी हो गई हैं। संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखते हुए अपने पिता को भारी मतो से विजयी बनाने की जनता से अपील की। फेशबुक लाइव मे बदायूं की भाजपा सांसद व सपा प्रत्याशी स्वामीप्रसाद की पुत्री संघमित्राने कहा कि उन्होंने पार्टी धर्म निभाते हुए कहा था कि पिताजी के चुनाव प्रचार में नहीं जाऊंगी। लेकिन घठना के मै कहती हू कि जनता उनके साथ है और मैं बेटी होने का धर्म निभा रही हूं। उन्होंने कहा, ‘पिता के रोड शो पर हमला करने वाले भाजपा प्रत्याशी और नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा गया। अभद्रता करने वाले लोग शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं। मुझे प्रताड़ित करने वालों पर अब कार्रवाई होनी चाहिए’ मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी, मगर अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रसाद का साथ दे। संघमित्रा मौर्य ने आगे कहा, ‘मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। मैं भाजपा की सांसद हूं और बनी रहूंगी। मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। बदायूं की जनता के वोट से चुनकर मैं संसद में गई, किसी की दयादृष्टि वाली सांसद नहीं हूं। न पार्टी से इस्तीफा दूंगी और न सांसदी से।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।