रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सिसवा-महराजगंज।317 सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी शुशील कुमार टिबड़ेवाल ने एक वीडियो वारल कर सिसवा की आवाम को संदेश भेजा कि आप मुझे वोट देकर विधायक बनाए तो तमाम उत्पीड़नों से मुक्ति दिलाने का काम करुंगा।जनपद में मतदान शुरु होने में महज चंद घंटे शेष रह गये हैं। इस बीच विरोधियों से काफी आगे निकल चुके 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दमदार प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा की सुधी जनता, मतदाताओं और अपने चाहने वालों के नाम आज सुबह एक वीडियो संदेश जारी किया है।अपनी ईमानदार और अनुशासित छवि को लेकर जनता में लोकप्रिय सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने इस वीडियो में कहा है कि यदि जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे वर्तमान भाजपा विधायक के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलायेंगे और उनसे एक-एक उत्पीड़न का हिसाब लिया जायेगा। सिसवा की जनता की सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य रहा है, जिसे वे चुनाव जीतकर पूरा करेंगे।इस वीडियो में सुशील कुमार टिबड़ेवाल सिसवा की जनता को सादर नमन करते हुए कहते हैं “मैं सुशील टिबड़ेवाल, 317 विधानसभा की मिट्टी का लाल आप सभी बंधुओं और मतदाताओं से हमारी अपील है कि आप लोग कल होने वाले मतदान में, जिसमें कुछ ही घंटे शेष रहे गये हैं, पूरे उत्साह और जोश के साथ हमें साइकिल निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं, जिससे इस विधानसभा में पिछले विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर किये गये लूटपाट, उत्पीड़न आदि का भी जबाब दिया जा सके।सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि मैं इस विधानसभा का जो भी कार्य बाकी है, उन सभी कार्यों को पूरा कराऊंगा। सबसे पहला काम होगा, सिसवा विधानसभा के नागरिकों के मान-सम्मान की रक्षा करनासिसवा विधानसभा सीट से लोकप्रिय और दमदार प्रत्याशी के रूप में सुशील कुमार टिबड़ेवाल जनता का आश्वस्त करते हुए आगे कहते हैं “यदि सिसवा की महान जनता ने मुझे विधायक चुना तो कोई भी सरकार अधिकारी आपका उत्पीड़न नहीं कर सकेगा। आप मुझे फोन करेंगे तो उनका हिसाब-किताब मैं करूंगा।”सुशील कुमार टिबड़ेवाल वोटरों से अपील करते हुए कहते हैं कि “ मतदान करते समय जनता और समर्थक पूरी सतर्कता रखें, ईवीएम मशीन ठीक कार्य कर रही है या नहीं?, मतदान ठीक तरीके से हो रहा है या नहीं? ईवीएम मशीन पर मेरा क्रमांक मेरा क्रमांक-4 है, जिस पर साइकिल निशान बना हुआ है और मेरा नाम भी लिखा हुआ है। आप 4 नंबर साइकिल निशान पर बटन दबाएं, इसमें तनिक भी संकोच न करें”।सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि इस समय एक-एक वोट का महत्व है। आपके वोट से हम विजयी होंगे।आप सबको विश्वास दिलाते हैं कि आप से किए गए हर वादे पर खरा उतरने का काम करुंगा उन्होंने अंत में कहा कि सिसवा की आवाम को प्रणाम करता हूँ।इस मौके पर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।