गोरखपुर (सहजनवा )। 30 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रतिज्ञा रैली को सफल बनाने के क्रम मे जिला उपाध्यक्ष व आगामी विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी डां राजेश यादव द्वारा झुगिया , सरैया , बसुधा , जैतपुर , पकड़ी , बटौली , रामपुर , गढ़थौली , भीटीरावत , जोनिया , महुआपार , कोड़री कला , जोगियाकोल आदि दर्जनो गांवो का दौरा किया गया । दौरान जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के शासनकाल मे किसान हितो मे किये गये कार्यो को बताते हुए 30 अक्टूबर को होने वाले प्रतिज्ञा रैली मे ज्यादा से ज्यादा लोगो को पहुंचने का अपील किया गया ।
दौरान तीरथ प्रसाद , संजय गुप्ता , बंगाली , दुसाध , विजय यादव , रमेश यादव , आलम परवेज खान आदि लोग साथ रहे ।
प्रतिज्ञा रैली होगी गोरखपुर की पहचान – डॉ राजेश यादव

More Stories
कुरांव के अनाथ बच्चों के लिए मानव शिक्षा सेवा संस्थान ने संभाली जिम्मेदारी, ब्रह्मभोज का भी किया प्रबंध !
कैंट पुलिस ने काम दिलाने के बहाने बंधक बनाकर लूटपाट करने के आरोप के तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जी .आर. डी चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।