रिपोर्ट-अमित मिश्रा
खड्डा, कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी के पथलहवा मोहल्ला में गुणवत्ता की घोर अनदेखी कर कराये जा रहे निर्माण कर पर प्रशासक/ एसडीएम उपमा पाण्डेय व ई ओ देवेश मिश्रा को शिकायत के बाद भी सुधार नही होने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि मोहल्ला में मानक के विपरीत निर्माण कार्य नही होने देगें। ठेकेदार की मनमानी नही चलेगी। प्रदर्शन कर रहे प्रमोद कुमार, नन्दकिशोर पटेल, रामनरेश, मंगल साहनी समेत उर्मिला देवी, गुड्डी देवी, अंजली देवी, तजबून, लीलावती देवी आदि महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार मजदूरो को भेज कर मनमानी कार्य करवा रहा है। इण्टर लाकिंग की दिवार जोडाई जहा 14-1 के मसाला से हुई है तो गिट्टी भी सबसे निम्म श्रेणी की ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ दोनों दिवारों के बीच गिट्टी 1 इंच से डेढ़ इंच ही गिट्टी डाल कर कोरमपूर्ति की जा रही है। इस पर माना करने पर भी ठेकेदार जल्दी काम कर निकलना चाहता है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा