Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में खड्डा विधानसभा पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

Spread the love

खड्डा/कुशीनगर । छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जहां सभी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं और शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं. वही भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन से चुनाव लड़ रहे विवेकानंद पांडे के समर्थन में गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत धरणीपट्टी मैं सुबह 9:00 बजे रवि किशन का आगमन हुआ जहां उन्हें देखने के लिए भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हुए. सभा को संबोधित करते हुए रवि किशन ने गठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की और वर्तमान सरकार के कार्यों को गिनाया.योगी मोदी के नेतृत्व ने बदला देश का तस्वीरअपने अभिभाषण में सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इन दोनों वहां मनाओ ने देश के तस्वीर को बदल दिया है और आगे भी इनका यह कार्य जारी रहेगा आप सभी योगी और मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आने वाले 3 तारीख को मतदान करें.वही सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी विवेकानंद पांडे ने जनता से अपील की कि वह उनके बीच के हैं और हमेशा उन्हीं के बीच बने रहेंगे इसलिए मतदान करते समय अपने हितों का ध्यान रखते हुए मतदान करें.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कुशीनगर की धरती पर रवि किशन का स्वागत करते हुए कहा कि योगी और मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है और जनता जब मतदान करने जाएगी तो इन्हीं सारे मुद्दों पर मतदान करेगी.कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख खड्डा के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

[horizontal_news]
Right Menu Icon