रामकोला । कुशीनगर रामकोला से कसया जाने वाली मुख्य मार्ग पर रामकोला से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमवा मंदिर नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर जो ब उर हवा बाबा अमवा धाम के नाम से प्रसिद्ध है आज शिवरात्रि पर्व पर शिव भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ बेहद जनसैलाब के रूप में देखा गया यहां श्रद्धालु बाबा के मंदिर में ज्योतिर्लिंग का दर्शन किए एवं भांग धतूर के साथ भगवान शिव के लिंग पर जल अभिषेक किए जो काफी भक्तियय वातावरण था ऐसा माना जाता है की युक्त मंदिर लगभग 70 से 75 वर्ष पहले एक वैरागी संत शिवराम दास यहां भ्रमण करते हुए पहुंचे और प्रकृति प्रदत्त भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को पाकर यही अपना मठ स्थापित करने का मन बना लिए और लोगों के सहयोग से अमवा धाम मंदिर का निर्माण कराकर युक्त मंदिर की स्थापना किए तभी से श्रद्धालु सावन महीने और शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग जलाभिषेक कर अपने को धन्य मानते हैं
ब उ रहबा बाबा अमवा धाम मे शिव भक्त श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।