बाराबंकी । की नगर पंचायत फतेहपुर के पचरा मोहल्ला में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दीनदयाल ईश्वर महादेव मंदिर में भजन कीर्तन वह हर हर बम बम की धुन के साथ महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें शिव कुमार दीक्षित(सेवानिवृत्त प्रवक्ता ने.इ.का. हुआ उनके परिवारी जनों द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान शिव जी का विधिवत रुद्राभिषेक कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिव जी का दर्शन पूजन कर भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में बृजलाल कृष्ण दीक्षित (एडवोकेट),ऋषि कुमार दीक्षित, अमर कृष्ण दीक्षित(एडवोकेट), राजन दीक्षित, रवि कृष्ण ,अनूप,अनुज दीक्षित, मनोज दीक्षित ,रिंकू, पिंकू, हर्षित व शौर्य दीक्षित ने महती भूमिका निभाई । इस अवसर पर समाज सेवी विद्यासागर पांडे ,वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंह सरल, अंजनी कुमार अवस्थी, ध्रुव कुमार सिंह, छविराज सहित तमाम नगरवासी व इष्ट मित्र सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्री दीनदयालेश्वर महादेव में जलाभिषेक व भंडारे का आयोजन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।