सोनू साहनी रिपोर्टर परसामलिक
परसामलिक,महराजगंज।जनपद में आज दिनांक27/02/2022 दिन रविवार कोबाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई थाना परसा मलिक क्षेत्र के मनिका ओरा गांव के पास सड़क हादसा हो गया है हादसे में एक महिला को गंभीर रूप से चोट आई हैबताया जा रहा है सफीक पुत्र रहीस ग्राम बनरा हमा टोला पोखर भिंडा अपनी मोटरसाइकिल से शेखूआनी पेट्रोल पंप से तेल भरा कर वापस आ रहा था तभी अचानक मनी कोरा गांव के पास एक महिला जो पशु का चारा के लिए घास काटने जा रही थी जिसको शफीक ने अपनी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं जिसको डायल 112 की मदद से सीएचसी मिश्रौलिया लाया गया जहां महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया महिला का नाम इंद्रावती देवी पति सियाराम निपनिया की रहने वाली है टक्कर इतनी जोरदार थी जिसमें महिला का एक पैर एक हाथ टूट गया और उसके अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं मौके पर बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया था दोनों का इलाज जिला अस्पताल महाराजगंज में चल रहा है मोटरसाइकिल का नंबर है यूपी 56 एके 2141 यह घटना आज दिन में 11:30 बजे हुई है



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।