(बीएलओ की लापरवाही आई सामने मतदाता सूची से नाम रहे वोटरों के गायब)
बाराबंकी । जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्गों की सहारा बाराबंकी पुलिस बनी। वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के नाम न होने के कारण पोलिंग से निराश होकर उन्हें लौटना पड़ा लेकिन बहुत से निराश होकर लौटे।मतदाता बीएलओ को कोसते हुए नजर आए। मतदाताओं में चर्चा के मुताबिक बीएलओ की पूरी निष्क्रियता की बात सामने आई। कहीं-कहीं पोलिंग बूथों पर मतदाता वोट डालने गए लेकिन उनकी ओर पहले ही पड़ चुकी थी जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। अपने पैतृक निवास सिरौलीगौसपुर में मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि जनपद की 6 विधानसभाओं में सपा जीतेगी। कहीं कहीं पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के चलते मतदान में विलंब हुआ प्रशासन ने संज्ञान में लेकर तत्काल ईवीएम मशीन बदली। बताते चलें कि रविवार को प्रातः काल से ही पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए मतदाता लाइन में लगे दिखे। मतदाता मास्क लगाकर पोलिंग पर जाकर शांतिपूर्वक मतदान किया। ज्ञात हो कि शांतिपूर्ण से मतदान संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 2829 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें 3112 पीठासीन अधिकारी 3423 प्रथम पोलिंग ऑफिसर 3765 द्वितीय पोलिंग ऑफिसर तथा 4142 तृतीय पोलिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई थी। कुल 11320 कर्मचारियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया था। इन पर नियंत्रण रखने के लिए जिले को 189 सेक्टरों और 20 जोन में बांटा गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व एसपी अनुराग वत्स व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह के द्वारा सभी विधान सभाओं में भ्रमण करके पल-पल की जानकारी प्राप्त करते रहे। सायंकाल 5 बजे तक वोट का रामनगर बाराबंकी सदर दरियाबाद जैदपुर हैदरगढ़ कुर्सी सहित सभी विधानसभाओं में कुल 54.74 प्रतिशत रहा।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।