लोगो ने कहा दिल खोलकर करेंगे बाल्टी पर वोट
रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
निचलौल,महाराजगंज।निचलौल जनपद महाराजगंज के निचलौल के अंर्तगत बहुआर बाजार में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया जिसमे बहुआर बाजार में आए सभी ग्राहक गांव के अगल बगल से आए हुए सभी लोग दूर से हो देखकर आदर सत्कार के साथ अजय श्रीवास्तव के समर्थन में दिल खोलकर वोट करने का भरोसा दिलाया।

और साथ में संकल्प लिया कि इस बार सिसवा विधान सभा 317 के चुनाव में भारी से भारी मत देकर अजय श्रीवास्तव को विधायक बनाने का कार्य करेंगे।क्युकी जनता की विश्वास अजय श्रीवास्तव पर है।जो सिसवा विधान सभा में विकास की गंगा बहाने का कार्य करेंगे। जनसंपर्क में बाजार के प्रत्येक सब्जी वाले चाय की दुकान, कपड़े की दुकान,बर्तन की दुकान अनाज की दुकान, मिष्ठान की दुकान आदि सभी दुकानों से अजय श्रीवास्तव के समर्थन में काफी उत्साहित होकर अपना मत देने का निर्णय लिया। जनसंपर्क में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के साथ पत्रकार औरंगजेब शेख (समीर), अनिल कुमार गुप्ता, सत्यदेव श्रीवास्तव साथ में चेयरमैन त्रिलोकी नाथ सिंह,सुनील चंद एडवोकेट,नवीन श्रीवास्तव,निलेश कुमार आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।