पडरौना । कुशीनगर विधानसभा पडरौना 330 के नेहरु इंटर कॉलेज मनसा छापर के मैदान में आज दिनांक 24 फरवरी को सुभा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ भाजपा में रहे कैबिनेट मंत्री व सपा के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य व जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान के समर्थन में सपा वह सुभा सपा के समर्थकों का जनसैलाब से पूरा मैदान भरा दिखा ओपी राजभर ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए अपने भाषण में कहा योगी सरकार गौशाला के लिए पशु ओ के हिसाब से उचित बजट नहीं देती है जिससे उनको पर्याप्त भूसा तथा पशु आहार प्रदान किया जा सके जिसका नतीजा है कि पशु गौशाला से बाहर सड़क व खेतों में घूम रहे हैं जिससे किसानों की फसलों की बर्बादी हो रही है सपा के घोषणा पत्र में उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनेगी तो चार कानून लेकर हम आएंगे जिसमे गौशाला के लिए गेहूं के मूल्य के बराबर भूसा का मूल्य लागू किया जाएगा जिसके लिए पशुओं के हिसाब से उचित बजट प्रदान किया जाएगा दूसरा कानून 300 यूनिट घरेलू बिजली बिल माफ किया जाएगा तीसरा कानून गरीबों के लिए बीमार पड़ने पर इलाज के लिए जितना खर्च आएगा पूरा खर्च सरकार वहन करेगी तथा चौथा कानून शिक्षा पर भाजपा सरकार का कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अमीर का बच्चा convent स्कूल में क से कंप्यूटर पढता है और गरीब का बच्चा प्राइमरी में क से कबूतर पढता है मेरी सरकार बनेगी तो convent तथा प्राइमरी में समान शिक्षा लागू की जाएगी इसी के साथ उम्मीदवार विक्रम यादव तथा पूर्णमासी देहाती को जिताने के लिए जनता से साइकिल पर बटन दबाने की अपील की इसी क्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी भाजपा सरकार की आलोचना करने में कोई कमी नहीं छोडी उनका कहना था कि योगी सरकार गौशाला में पशु व गाय को आवश्यकता के मुताबिक पशु आहार तक नहीं दे पाती तो गौ रक्षा क्या करेगी गायों को पानी और भोजन तक नहीं मिल पाता जिस के अभाव में गाय मर जाती हैं वह गायों के हत्यारे हैं गायों की असली सेवा तो यादव करता है उन्होंने आरक्षण पर योगी सरकार की निंदा करते हुए कहा की सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण लागू किया उस पर हम दलित व पिछड़ा वर्ग को कोई एतराज नहीं हुआ पर शिक्षक भर्ती में पिछड़ा व दलित का हक लूट लिया गया जो दलितों व पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय हुआ है उन्होंने पडरौना की सीट छोड़ने तथा फाजिल नगर से चुनाव लड़ने का कारण बताते हुए कहा कि फाजिल नगर सीट से सपा दो बार चुनाव हार चुकी थी इसलिए उस सीट को जीतने के लिए मैंने फाजिल नगर सीट का चयन किया और इसी के साथ उन्होंने विक्रम यादव तथा पूर्णमासी देहाती के हाथों को ऊपर उठाकर जिताने तथा अखिलेश की गठबंधन सरकार बनाने की अपील की इसी क्रम में संजय चौहान ने भी विक्रम यादव तथा पूर्णमासी देहाती को जिता कर परिवर्तन करने व अखिलेश सरकार बनाने की अपील की इस कार्यक्रम में सुभासपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तथा सपा पदाधिकारी बाबू खान राजेंद्र यादव विजेंद्र पाल रामेश्वर कुशवाहा तथा विधानसभा व जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
ओपी राजभर स्वामी प्रसाद मौर्य व संजय सिंह चौहान के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।