बाबागंज बहराइच । विधानसभा चुनाव को ले कर गठित टीम ने आने जाने वाले वाहनों की जांच की । स्टैटिक मजिस्ट्रेट एडीओ पंचायत नवाबगंज विनोद अवस्थी,एसआई उदय चंद्र तिवारी, फोटोग्राफर संजय के साथ रूपईडीहा से नानपारा की ओर तथा मल्हीपुर से बाबागंज नानपारा से रुपईडीहा बाबागंज आने वाले दोपहिया दुपहिया वाहनों की जांच की मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर नगदी अनावश्यक प्रचार सामग्री आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन संबंधी जांच कार्य किया गया। जिसमें ब्लॉक मुख्यालय के पंकज वर्मा, वासुदेव ,राकेश कुमार,सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की चौराहे पर की गई जांच



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा