मिहीपुरवा, बहराइच । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उर्रा नगर इकाई के द्वारा उर्रा बाजार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उर्रा बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने सहभागिता करते हुएदादा-दादी जाना है, वोट डाल कर आना है।हम सब घर घर जाएंगे,शत-प्रतिशत मतदान कराएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ठाना है,जनपद बहराइच का मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाकर क्षेत्रीय लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।अभाविप विभाग के संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व 5 वर्ष में एक बार ही आता है। इस अवसर पर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर अपनी भागीदारी निभाने का मौका मिलता है। जिसमें समाज के समस्त मतदाताओं को इसमें सहभागिता निभानी चाहिए।विद्यार्थी परिषद”नोटा को(SayNoToNot)एवं “मेरा मत मेरी आवाज”अभियान के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने गांव-गांव जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की। नगर मंत्री आशीष मौर्य ने कहा विद्यार्थी परिषद हमेशा समाज के विकाश कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।लोकतंत्र के महापर्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी घरों में जाकर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।इस जन जागरूकता अभियान में मयंक जायसवाल, अविनाश मौर्य, पवन सोनी, शिव पूजन, राकेश आर्य शकील दिलीप कुमार, हामिद अंसारी,रूपेंद्र सिंह, राजू कुमार, सूरज कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा