अबकी बार, सपा सरकार,लहर बड़ी करारी बा,सईकिलिया सब पर भारी बा,
रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
सिसवां, महराजगंज।महराजगंज के 317,सिसवा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबङेवाल के समर्थन में कल शाम निचलौल नगर की सड़कों पर सपा कार्यकर्ताओं का गर्दा,गर्दा कर देने वाला डोर -टू-डोर पैदल जनसम्पर्क देख विरोधियों के छुटे पसीनेआपको बताते चलें किसिसवा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की शाम को सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिस के समर्थन में क्षेत्र की जनता ने पूर्व मंत्री सुशील कुमार को विजई बनाने के लिए संकल्प लिया। क्षेत्र की जनता वर्तमान विधायक से नाराज होकर सपा को अपना समर्थन देने का मन बना लिया है लोगों का कहना है कि भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल विधायक बनने के बाद से अब तक क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया है और उनसे मिलना ही दूभर है।स्थानीय निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मौजूदा विधायक प्रेम सागर पटेल के कार्यालय में पूरे 5 साल ताला लगा रहा जिसके चलते क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री सुशील कुमार बिना पद के ही कोरोना काल में लोगों की बहुत मदद की है जबकि भाजपा विधायक घर से बाहर नहीं निकले। इस बार क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि सपा प्रत्याशी सुशील कुमार को भारी मतों से जिताकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा भेजा जाना तय किया गया हैइसी को लेकर आज सपा के कार्यकर्ताओं की एक टीम लोगों से मिली और लोगों से अपना समर्थन देने की अपील भी की सपा टीम को मिलते लोगों के मिलते समर्थन से विपक्षी दल परेशान है सपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लोगों ने लिया है इस इस टीम का नेतृत्व कर रहे सिसवा विधानसभा चुनाव प्रभारी सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष अमीर हुसैन, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव,सिसवा विधानसभा अध्यक्ष विधासागर यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव, दिनेश यादव, कैलाश प्रजापति सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।