भीड़ देख गदगद हुई स्मृति ईरानी,उन्होंने कहा कि अनिल जी आप तो चुनाव जीत चुके है।

पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी को याद कर भावुक हो गयी।
साफ संदेश(बखिरा)संतकबीरनगर। मेंहदावल विधानसभा प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी के चुनाव प्रचार में आयी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा 312 मेहदावल क्षेत्र के बखिरा कस्बे के बेणी माधव गोपी नाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में गठबंधन के प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को किया सम्बोधित। स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की भोजन से भरी थाली को आप सब पहचाने,उन्होंने कहा कि हमें देश के लिए समाज के लिए कुछ करना है,समाज का हर वर्ग समुदाय भोजन पाए आज मैं मेहदावल में इसलिए आयी हूं कि आप लोग भोजन भरी थाली को वोट दें।वही पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी को याद करते हुए कहा कि जो सदन की गलियों में रौनक था उस का इस तरह से जाना मेरे लिए दुर्भाग्य की बात है सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि वृद्धा पेंशन किसान सम्मान निधि आदि। भाजपा के सरकार में मिला वह किसी सरकार में नहीं मिला। किसान बिना लाठी खाए खाद पा रहा है। 19 महीना किसी ने यदि मुफ्त राशन दिया तो भाजपा सरकार ने दिया। सम्मान पाना हो तो भोजन भरी थाली को वोट दें। यही नहीं उत्तर प्रदेश में राम भक्त राम जी का नाम पूरे खुले मन से ले सकता है नहीं तो पिछली सरकार गोलियां भी चलवा दी थी। भीड़ को देखकर गदगद हुई स्मृति ईरानी ने कहा अनिल जी आप तो चुनाव जीत चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आपके लिए खड़ी है और उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मी घर आती है तो साइकिल हाथी हाथ पर बैठकर नहीं आती वह कमल पर बैठकर आती है इसीलिए लक्ष्मी जी के भोजन भरी थाली का वोट करना है सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी पहले बेटियां लकड़ी बीनने जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। हर बेटियों से कहना चाहती हूं कि पहले स्कूल जाने के समय जो लड़कियां डर कर जाती थी आज वह समय पर स्कूल जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव व संचालन कर रहे राजेश सिंह ने बताया कि इस सरकार में गुंडाराज खत्म हुआ है। निषादों को एकजुट करने आए बिहार राज्य के सांसद अजय निषाद ने कहा कि तमाम बहरूपिया आपके बीच में आएंगे आप लोग उनसे सावधान रहिए और अपने चुनाव निशान को पहचानिए। जो 56 भोग की थाली है 3 तारीख को बटन दबाना है। भाजपा नेत्री नीतू खरे ने कहा कि सपा सरकार में आप अपना हक व अधिकार नहीं प्राप्त कर सकते थे। यदि आपको अपने हक और अधिकार प्राप्त करना हो तो भोजन भरी थाली पर बटन दबाएं इस सरकार में बहन बेटियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा है। महिलाओं के नाम पर सबसे ज्यादा योजनाएं इसी सरकार में मिला है। गठबंधन प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि 18 सालों से आपकी सेवा कर रहा हूं, जो आज गठबंधन का प्रत्याशी हो आपके सामने तीन पार्टियां हैं जिससे आपको पहचानना है। आप किसको पसंद करते हैं। एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, जिस के प्रत्याशी को देख ले और करहना कांड याद कर लें दूसरे प्रत्याशी ताबिश खान हैं, जिसे गलती से जनता ने विधायक बना दिया। तो उसका खामियाजा भी भुगतान पड़ा, मुसहरा कांड आप लोग याद कर लीजिए उनके ब्लॉक प्रमुख बनने के समय में कोई उनके कार्यालय में मिल नहीं पाता था।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश