बाराबंकी । रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार चौराहे पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई के समर्थन में रानी बाजार चौराहे पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। चुनाव घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं सरकार बनने पर उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। सरकार आने पर जो अधिकारी आज भाजपा के बूथ एजेंट जैसा कार्य कर रहे हैं उन सभी को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। आप सभी लोग सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें।इससे आप लोगों को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा। सपा प्रत्याशी हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि यहां के लोगों का मैं कर्जदार हूं यहां की जनता ने मुझे दो बार सर आंखों पर बिठा कर विधानसभा में भेजने का काम किया है इसलिए मैं उनका कर्जदार हूं चुनाव जीतने के बाद समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद विधानसभा अध्यक्ष अतीक चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पारस चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख लल्लू सिंह प्रधान देशराज बर्मा पूर्व प्रधान संजय वर्मा लालजी वर्मा डॉ अवध राम वर्मा अनिल यादव पूर्व डीडीसी विनोद रावत रिंकू वर्मा राजेंद्र यादव मोलहे प्रजापति पूर्व प्रधान राम लखन वर्मा मोहम्मद मुस्लिम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी- राकेश वर्मा

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।