बाँसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर जनपद के विधानसभा बाँसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे में कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ एआईसीसी कोआर्डिनेटर कैबिनेट मंत्री भुवनेश्वर बघेल , दयानन्द दुसाद एआईसीसी मेम्बर , विधानसभा बांसगांव 327 की प्रत्याशी पूनम आजाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय संकट मोचन ढाबे से कौड़ीराम कस्बा से गोला रोड व बाँसगांव रोड पर स्थित डीघवा चौराहे तक शक्ति यात्रा का प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से पदयात्रा निकाली गई जिसमें कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद प्रियंका गांधी संघर्ष करो व मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित होकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। गरीब आदमी व्यापारी नौजवान त्रस्त है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप कुमार गोरखपुरी, ब्लॉक अध्यक्ष कौड़ीराम गोपाल पाण्डेय , जीत बंधन प्रसाद, धनंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बांसगांव, ब्लॉक अध्यक्ष गगहा जितबन्धन, रामअवतार निषाद, अमृता निषाद, अमरेश पासवान, राकेश चौरसिया , आदि सैकड़ों पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
विधानसभा बांसगांव 327 की प्रत्याशी पूनम देवी आजाद ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर निकाली शक्ति यात्रा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा