गोला गोरखपुर। आगामी तीन मार्च को छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी जहां जनसंपर्क व रैलियों के माध्यम से जनता से वोट मांग रहें हैं तो वहीं धर्म व अध्यात्म के साथ ही पूजा पाठ का भी सहारा ले रहे हैं।सोमवार को उपनगर के चरण पादुका स्थित शिव मंदिर पर चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने हवन यज्ञ कर अपने जीत की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। चिल्लूपार की जनता भी इस बार चिल्लूपार में कमल खिलाने के लिए आतुर है। इस बार चिल्लूपार की जनता भी क्षेत्र के विकास के लिए वोट करेगी। इस दौरान यज्ञाचार्य पुरूषोत्तम जायसवाल भाजपा नेता महेश उमर गंगा तिवारी हरिओम वर्मा बबलू वर्मा गोविंद पटवा शिवम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
भाजपा प्रत्याशी ने हवन यज्ञ कर मांगा जीत का आशीर्वाद



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।