गोला गोरखपुर। आगामी तीन मार्च को छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी जहां जनसंपर्क व रैलियों के माध्यम से जनता से वोट मांग रहें हैं तो वहीं धर्म व अध्यात्म के साथ ही पूजा पाठ का भी सहारा ले रहे हैं।सोमवार को उपनगर के चरण पादुका स्थित शिव मंदिर पर चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने हवन यज्ञ कर अपने जीत की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। चिल्लूपार की जनता भी इस बार चिल्लूपार में कमल खिलाने के लिए आतुर है। इस बार चिल्लूपार की जनता भी क्षेत्र के विकास के लिए वोट करेगी। इस दौरान यज्ञाचार्य पुरूषोत्तम जायसवाल भाजपा नेता महेश उमर गंगा तिवारी हरिओम वर्मा बबलू वर्मा गोविंद पटवा शिवम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
भाजपा प्रत्याशी ने हवन यज्ञ कर मांगा जीत का आशीर्वाद



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा