बाराबंकी । प्रथम परीक्षा यूजीसी नेट निकाल कर क्षेत्र के व अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया । जानकारी करने पर अपने विभागाध्यक्ष के यश को बताया अपनी सफलता का राज। बताते चलें इंद्रेश कुमार पुत्र सतगुरु प्रसाद निवासी ग्राम श्याम दासपुर महमूदाबाद सीतापुर जो रामनगर पीजी कॉलेज में पढ़कर विगत वर्ष हिंदी से एम ए परीक्षा उत्तीर्ण की तथा प्रथम बार में ही यूजीसी नेट परीक्षा पास करके क्षेत्र तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इंद्रेश से जानकारी करने पर बताया कि विशेष रूप से हमारे विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार वर्मा की ही कृपा है जिनके आशीर्वाद से हमें सफलता प्राप्त हुई है तथा साथ में डॉक्टर एम पी शुक्ला, डॉ विश्वेश मिश्र का भी हमें सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिनके संरक्षण में रहकर पढ़ाई की, कहीं तैयारी के लिए नहीं गए, इन्हीं तीनों गुरुओं के संरक्षण में रहकर गुरुओं के मार्गदर्शन के अनुसार ही चलकर हमने पढ़ाई करके नेट परीक्षा तक का सफर पूर्ण किया। यही सहयोग यदि गुरुओं का हमें मिलता रहा तो अगली परीक्षा जीआरएफ अवश्य उत्तीर्ण करूंगा।
यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का किया नाम रोशन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।