पडरौना । कुशीनगर खड्डा खुद गांव के पास NH-28 पर BR22GB 3575 pickup गोरखपुर से बेतिया जा रही थी जो अनियंत्रित होने से गंभीर रुप से पलट गई जिसमें कोई हटा हत होने की खबर नहीं है गाड़ी चालक रंजीत तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि गाड़ी का स्टेरिंग अचानक फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसे संभालने की कोशिश तो मैं किया पर मेरे नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई चालक ने यह भी बताया कि मेरे पैर तथा हाथ में चोट तो आई है पर फैक्चर नहीं है पूछे जाने पर चालक रंजीत तिवारी ने बताया कि मैं ही चालक हूं और मैं ही गाड़ी मालिक हूं उन्होंने बताया कि गाड़ी बेतिया की है और मैं बेतिया का ही रहने वाला हूं
अनियंत्रित होने से पलटी पिकअप



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।