Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फाल्गुनी महादेवा मेला में स्वच्छता व प्रकाश की व्यवस्था ध्वस्त शौचालय पर लटकते ताले

Spread the love

बाराबंकी ।

श्री लोधेश्वर महादेवा का सुप्रसिद्ध फाल्गुनी महाशिवरात्रि मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। शिव भक्त कांवर लेकर भोलेनाथ के दरबार पहुंचे लगे हैं। लेकिन मेला परिसर में व्यवस्थाएं अभी तक बदहाल स्थिति में हैं। महाशिवरात्रि के मेले में होटल सहित सभी प्रकार की दुकानें सज कर लग गई हैं। पैदल कांवरियों सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं का भी मेले में आवागमन शुरू हो गया है लेकिन मेला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं अभी तक चाक-चौबंद नहीं हो पाई है। संपूर्ण मेला परिक्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। महादेवा स्थित रैन बसेरे में भी साफ सफाई नहीं की गई है। स्वच्छता के लिए जो भी सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था भी अच्छी नहीं है महादेवा अभरण सरोवर पर अभी तक लाइट नहीं लग पाई हैं। मेला परिसर में खराब लाइटें भी नहीं बदली गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे भी अभी नहीं लग पाए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी अभी तक रामभरोसे है।चंद पुलिसकर्मी ही दिखाई पड़ रहे हैं।चौकी इंचार्ज महादेवा अनिल कुमार पांडे का कहना है कि अभी तक 15 पुलिस कर्मियों की आमद हुई है। एक सैकड़ा पुलिसकर्मी और आएंगे। अभरण सरोवर में अभी तक बैरीकैटिंग व जाली नहीं लगाई गई है। मेला परिक्षेत्र में बने शौचालय में अभी तक साफ सफाई नहीं हो पाई है इसमें ताले लगे हुए हैं। पूरे मेला परिसर में छुट्टा जानवर घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। महादेवा से गणेशपुर मार्ग पर प्रकाश की कोई भी व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। कांवरिया अंधेरे में चलने के लिए मजबूर है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon