संत कबीर नगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 प्रेक्षक 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) वी0 सम्पत (आई0ए0एस0), द्वारा आज कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया।

मा0 प्रेक्षक महोदय के निरीक्षण के समय कन्ट्रोल रूम प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिह एवं 04 सहायक प्रभारी निरीक्षण के समय उपस्थित पाये गये। प्रेक्षक धनघटा महोदय ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी से जानकारी प्राप्त की कि 314-विधानसभा धनघटा से निर्वाचन से सम्बंधित कितनी शिकायतें अभी तक प्राप्त हुई है। कन्ट्रोल प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक विधानसभा धनघटा से कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुई। कलेक्ट्रेट भवन कक्ष संख्या-02 में स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर-05547-226505, 297226 एवं 297227 है। उन्होंने बताया कि उक्त दूरभाष नम्बरों पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक 314 विधानसभा धनघटा द्वारा एनआइसी कार्यालय पहुचकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से विधानसभा धनघटा के ईवीएम तथा वीवी पैट रेण्डमाइजेशन आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा मा0 प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया कि विधानसभा धनघटा में 466 बूथ के सापेक्ष 560 बी0यू0, 560 सी0यू0 तथा 606 वीवी पैट उपलब्ध है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश