संतकबीरनगर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक 313-विधानसभा खलीलाबाद श्रावण हर्डीकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आर0ओ0 खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव तथा 313-विधानसभा खलीलाबाद के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित। प्रेक्षक महोदय ने विधानसभा खलीलाबाद के आर0ओ0 एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 03 मार्च 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए खलीलाबाद के सभी बूथों का निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि बूथ परिसर एवं बूथ पर साफ-सफाई, शौचालय में पानी एवं लाइट की व्यवस्था, विकलांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।
उन्होंने आर0ओ0 एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं विधानसभा खलीलाबाद से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सभी लोग अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रह कर सभी व्यवस्थाएं 28 फरवरी 2022 तक अवश्य पूर्ण कराले।
इस अवसर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
प्रेक्षक खलीलाबाद की अध्यक्षता में आर0ओ0 खलीलाबाद एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई आयोजित।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा