पडरौना । कुशीनगर विधानसभा पडरौना से सपा व सु भासपा गठबंधन के प्रत्याशी बिकम यादव को मिल रहा राजभर समाज का लगातार समर्थन राजभर समाज के जिला संयोजक श्री छोटेलाल राजभर आज खड्डा खुद सिंगापटी व जंगल गायघाट वह बिंदुव लिया कि भ्रमण के दौरान बताया कि पडरौना विधानसभा में राजभर समाज विक्रम यादव को जिताने में अपनी पूरी ताकत के साथ समर्थन कर रहा है यहां की जनता परिवर्तन चाहती है क्योंकि बेरोजगारी मंहगाई से उब चुकी है पिछड़ा वर्ग का हक लूटा जा रहा है बच्चे स्कूल छोड़ रोड पर घूम रहे हैं शिक्षा का स्तर बिल्कुल गिर चुका है ऐसी परिस्थिति में परिवर्तन अत्यंत आवश्यक है इसी के साथ उन्होंने जनता से राजभर समाज से गठबंधन की सरकार बनवाने व विक्रम यादव को जिताने की बात कहे समर्थन के क्रम अजय राज भर बिकाऊ राजभर सरल राजभर नरेश राजपुर बहादुर राजभर हरेंद्र राजभर नगीना इत्यादि
सपा व भासपा गठबंधन को मिल रहा राजभर समाज का लगातार समर्थन



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा