Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय कभी भी हो सकता है जमीनदोज छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों की जान खतरे में

Spread the love

स्कूल का मंजर देख अभिभावकों के दिलों में बढ़ जाती है धड़कने

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

लक्ष्मीपुर,महराजगंज।जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर के टोला अवरहवाँ खुर्द मे प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत में बनी जमीनदोज होने की स्थिति।मिली जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन के द्वारा लाखों लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी विद्यालय की स्थिति उसका भवन जर्जर होने की हालत में दिखाई दे रहा है वहां मौजूद अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का छत कभी भी जमीनदोज हो सकता है और हर घड़ी बच्चों के संबंध में अभिभावकों के दिल धड़कने की बात सामने आई उसके बावजूद भी प्राथमिक शिक्षा की दशा में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में स्थित रानीपुर गांव के टोला अवरहवाँ खुर्द में सौ प्रतिशत आबादी है जिसको साक्षर करने की मंशा लेकर शासन ने एक बेसिक स्कूल की स्थापना की थी।सुन्दरी करण तथा मजबूत कायाकल्प के नाम पर लाखों रुप खर्च होने के बाद भी विद्यालय की भवन की मरम्मत नहीं हो पाई है।इस विधालय मे कक्षा एक से पांचवीं कक्षा तक पठन-पाठन होता हैं। आज भी इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की तादाद सैकड़ों से कम नहीं है। फिर भी उक्त विद्यालय उपेक्षा का शिकार है। वर्तमान में जहां प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है उसका अप्रोच दैनीय हालत व जर्जर हो चुका है जब छात्र छात्राएं सुबह शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल के लिए निकलते हैं तो अभिभावकों की धड़कनें बढ़ जाती हैं वहीं पर अभिभावक शिक्षकों को इतला करने विद्यालय तक पहुंच जाते हैं।उक्त समस्या शिक्षकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। ग्रामीणों की मानें तो भवन की मरम्मत के लिए कई बार शिक्षा समिति की ओर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है परन्तु सिफारिश अफसरों के सामने बौना दिखाई देता रहा है

[horizontal_news]
Right Menu Icon