Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

03 अंतर्राज्यीय शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ / द्रव्यों की बिक्री / तश्करी / परिवहन तथा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश रायस्वाट / एसओजी टीम की संयुक्तरुप से बस्ती – मेहदावल मार्ग पर बाघनगर बार्डर के पास नाकाबन्दी कर वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान दिनांक 16.02.2022 की रात्रि में एक ब्रैजा कार ( रजि0नं0 यू0पी0 58 यू0 3436) सफेद रंग अचानक चेकिंग से बचने का प्रयास करते हुए तेजी से आगे भागने का प्रयास कर रही थी जिसे संदेह होने पर कर्मचारीगणों द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया, कार की तलाशी लेने पर गाड़ी के पीछे की सीट पर 02 बोरे में प्लास्टिक से पैक रखा हुआ गाँजा बरामद हुआ तथा गाड़ी के डिग्गी से 03 अन्य गाँजा से भरे बोरे ( कुल 139 किलो 200 ग्राम ) बरामद किया गया तथा कार में सवार दो व्यक्ति क्रमशः 1- मो0 मकसूद पुत्र मो0 याकूब 2- सेराज अहमद पुत्र मो0 युसुफ की तलाशी लेने पर मो0 मकसूद पुत्र मो0 याकूब के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित 3550 रु0 नकद व सेराज अहमद पुत्र मो0 युसुफ के पास से 1100 रु0 नकद बरामद किया । अभियुक्तो की निशानदेही पर सड़क पर आगे थोड़ी दूर खड़े एक ट्रक ( बिना नम्बर प्लेट के ) पर नर्सरी के बड़े-बड़े पौधों के नीचे छुपाकर रखे गये 07 बोरा गाँजा ( 218 किलो 500 ग्राम) के साथ एक अन्य अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र दीन मोहम्मद को 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 1200 रु0 नकद तथा पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 60 /2022 धारा 8/20 NDPS Act तथा बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में 61/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वसीम अहमद पुत्र दीन मोहम्मद पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬
1- मो0 मकसूद पुत्र मो0 याकूब निवासी मड्या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- सेराज अहमद पुत्र मो0 युसुफ निवासी सेमरियांवा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- वसीम अहमद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी धूसुरा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी
1- कुल 12 बोरा में 357 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा ।
2- 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर (वसीम अहमद पुत्र दीन मोहम्मद के पास से बरामद ) ।
3- 01 अदद ट्रक (पूछताछ के उपरान्त बताया गया रजि0नं0 यू0पी0 51 ए0टी0 5804 ) ।
4- 01 अदद कार ( रजि0नं0 यू0पी0 58 यू0 3436) ।
5- पैन व आधार कार्ड कुल 14 अदद ।
6- 5850 रु0 नकद ।
विवरण ¬
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमें सदन चौरसिया उर्फ सदन निवासी सेमरियांवा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर हमारे गैंग का सरगना है जो कि काफी वर्षों से इस व्यापार में संलिप्त है यह पूर्व में गाँजे के साथ दिल्ली के आसपास कहीं से पकड़ा गया था तथा वही से जेल भी गया था, उसके कहने पर ही हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक, दुनियावी लाभ हेतु गाँजा की तश्करी करते है । सदन चौरसिया गाँजे को आन्ध्रप्रदेश से हम लोगों के साथ लाता है तथा गाड़ी में रखे गाँजे को हड़िया जनपद बस्ती से काँटे जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य ही छोटी गाड़ियों मे रखकर अपने भांजे नीरज चौरसिया निवासी थाना नगर जनपद बस्ती के माध्यम से बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर व गोरखपुर सहित आस पास के जनपदों सहित दिल्ली व बिहार भी विक्री हेतु भेज देता है, आज हम लोग ट्रक व कार में अवैध गाँजा लादकर सेमरियाँवा जा रहे थे । अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि आंध्र प्रदेश से माल लाने का हमलोग 05 लाख रुपया भाड़ा तथा मुनाफे की राशि से प्रत्येक चक्कर का 02 लाख रुपये लेते हैं । पुलिस द्वारा बरामद किये गये अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये की है ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय, हे0का0 मोतीलाल, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 गणेश प्रसाद, हे0का0 प्रमोद कुमार सिंह ।
एसओजी / स्वाट टीम- हे0का0 विनोद यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 मुनीर अहमद, का0 रमेश यादव, का0 मनोज कुशवाहा, का0 अभिषेक सिंह ।
(उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा 25000 रुपये व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा 25000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)

[horizontal_news]
Right Menu Icon