कुशीनगर । जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत नौरंगिया में बुधवार की शाम पंकज कुशवाहा के घर हल्दी की रस्म की जा रही थी यह कार्यक्रम कुए के पास हो रहा था उक्त कार्यक्रम में कुएं के पास ज्यादा भीड़ हो क्या पूरे पर पहले से स्लैब रखा गया था इस कार्यक्रम को देखने के लिए महिलाएं वह किशोरियों कुए पर रखे सिले पर चढ़ गई जिससे स्लेव टूट गया जिसके कारण महिलाएं वह बालिकाएं कुएं में गिर गई जिसमें 11 किशोरी सहित दो महिलाएं की मौत हो गई ।पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे कुशीनगर जिलाधिकारी महोदय ने परिजनों को उनके पुत्री तथा मृत महिलाओं की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा प्रत्येक परिजन को चार चार लाख रुपए सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की परिजनों द्वारा ऐसी जानकारी मिली कि उक्त घटना में घायल महिलाओं किशोरियों को जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा काफी लापरवाही बरती गई जिसमें नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई ग्रामीणों की रिपोर्ट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना होने पर 112 नंबर एंबुलेंस को 9:30 पर सूचना दी गई एंबुलेंस काफी देर से पहुंचा जबकि पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए महिलाओं और किशोरियों को जिला अस्पताल कुशीनगर पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई यदि स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस समय से पहुंच गई होती तो इतनी जान नहीं गई होती इस पर जिलाधिकारी कुशीनगर यशराज लिंगम ने कहा यह जांच का विषय है जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी…मृतकों की सूचियां निम्न है..1.शशि कला (15) पुत्री मदन चौरसिया2.पूजा (17) पुत्री बलवंत यादव3.सुंदरी (15) पुत्री प्रमोद कुशवाहा4.ज्योति (15) पुत्री राम बड़ाई चौरसिया5.राधिका (20)पुत्री महेश कुशवाहा6.पूजा (20) श्री राम बड़ाई चौरसिया7.मीरा (25) पुत्री सुग्रीव विश्वकर्मा8.शकुंतला देवी (35) पत्नी भोला चौरसिया9.ममता देवी (35) पत्नी रमेश चौरसिया10.आरती (15) पुत्री मदन11.परी (3) पुत्री राजेश12.वृंदा (15)पुत्री मंगरु यादव13.तनु (12)पुत्री सरवन.इस हृदय विदारक घटना से आसपास के ग्रामीण इलाकों से लेकर जनपद के सभी आला अधिकारी शोक मगन है
कुशीनगर जनपद के नौरंगिया में हुई हृदय विदारक घटना 13 की मौत आसपास के क्षेत्रों में छाया मातम



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा