Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सपा प्रत्याशी जय चौबे को अपने बीच पाकर दर्जनों ग्रामीणों का उत्साह चढ़ा परवान

Spread the love

संतकबीरनगर।सदर विधायक जय चौबे की जनता के प्रति निष्ठा, और लगन का ही परिणाम है कि खलीलाबाद विधानसभा के हर क्षेत्र में पहुंचने पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का ऐतिहासिक स्वागत देखने को मिल रहा है।

बुधवार को पचपोखरी की धरती पर जब सपा प्रत्याशी जय चौबे का काफिला पहुंचा तो समूचा पचपोखरी क्षेत्र की जनता अपने महबूब नेता के इस्तकबाल में उमड़ पड़ा । सपा प्रत्याशी जय चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जूरी,केसारी,परसा कला, आदि गांवों में पहुंचे तो हर गांव में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।जय चौबे के बढ़ते जनाधार से विपक्षियों मे बेचैनी है। वही सपा नेता जय चौबे के स्वागत के लिए पचपोखरी के प्रधान हाजी अब्दुल क्यूम के नेतृत्व भव्य स्वागत हुआ तथा हर तरफ जय जय के नारे के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक जय चौबे को एक बार फिर से विधायक बनाने की अपील की।पचपोखरी उमड़े जन सैलाब को सदर विधायक देख काफी गदगद हुए तथा जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।जनता ने ऐतिहासिक स्वागत करते हुए  चुनाव में तन, मन और धन से सहयोग करके अपना विधायक बनाने का संकल्प लिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon