संतकबीरनगर।सदर विधायक जय चौबे की जनता के प्रति निष्ठा, और लगन का ही परिणाम है कि खलीलाबाद विधानसभा के हर क्षेत्र में पहुंचने पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का ऐतिहासिक स्वागत देखने को मिल रहा है।

बुधवार को पचपोखरी की धरती पर जब सपा प्रत्याशी जय चौबे का काफिला पहुंचा तो समूचा पचपोखरी क्षेत्र की जनता अपने महबूब नेता के इस्तकबाल में उमड़ पड़ा । सपा प्रत्याशी जय चौबे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जूरी,केसारी,परसा कला, आदि गांवों में पहुंचे तो हर गांव में उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।जय चौबे के बढ़ते जनाधार से विपक्षियों मे बेचैनी है। वही सपा नेता जय चौबे के स्वागत के लिए पचपोखरी के प्रधान हाजी अब्दुल क्यूम के नेतृत्व भव्य स्वागत हुआ तथा हर तरफ जय जय के नारे के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक जय चौबे को एक बार फिर से विधायक बनाने की अपील की।पचपोखरी उमड़े जन सैलाब को सदर विधायक देख काफी गदगद हुए तथा जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।जनता ने ऐतिहासिक स्वागत करते हुए चुनाव में तन, मन और धन से सहयोग करके अपना विधायक बनाने का संकल्प लिया।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश