सहजनवा ,गोरखपुर । पाली क्षेत्र के घघसरा कस्बे मे बुधवार को सफाई अभियान का डीपीआरओ हिमाशु शेखर ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान गन्दगी का अंबार देख विफर पङे और सफाई कर्मीयो को जमकर फटकार लगाई।वही रोस्टर मे लगे 30सफाईकर्मीयो मे 13सफाईकर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन वेतन रोकने का एडीओ पंचायत को निर्देश दिए। क्षेत्र के घघसरा कस्बे मे वर्षो से नालियों व कस्बे की साफ सफाई न होने के कारण गन्दगी का अंबार लगा हुआ था और नालियाँ चोक हो गयी थी।जिसकी शिकायत कस्बे के लोगो ने डीपीआरओ से किया।उन्होंने कस्बे की साफ सफाई के 30सफाईकर्मीयो को लगवा दिया।दोपहर बाद डीपीआरओ हिमाशु शेखर ठाकुर सफाई अभियान का औचक निरीक्षण करने पहुचे।कस्बे मे गन्दगी का अंबार को देखते हुए विफर पङे और सफाई कर्मीयो को जमकर फटकार लगाई।वही अभियान मे अनुपस्थित मिले 13सफाई कर्मियों का एडीओ पंचायत जगदीश जयसवाल को एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिए।उन्होंने कस्बे की साफ सफाई के लिए गुरूवार को भी सफाई अभियान जारी रखने का फरमान सुनाया।कस्बे से करीब 20कुन्तल प्लास्टिक एव कचरे का निस्तारण कराया गया।आगे उन्होंने प्रधान व सचिव से जल निकासी के लिए तीन सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराने का निर्देश दिया।इस दौरान बच्चा सिह,एडीओ पंचायत जगदीश जयसवाल,प्रधान रविन्द्र अग्रहरी,सचिव वीरेन्द्र चौधरी,राघवेन्द्र सिह,पन्नेलाल गुप्ता,गनेश प्रसाद सहित अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
गन्दगी देख विफरे डीपीआरओ 13सफाईकर्मीयो का वेतन रोका

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।