संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा मे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। खलिलाबाद विधानसभा से BSP के प्रभारी प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने आज खलीलाबाद विधानसभा 313 में दर्जनों गांव का दौरा कर लोगों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा सरकार हमेशा एक दूसरे को लड़ाने का काम किया है। आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने कहा की क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार, अच्छी शिक्षा की व्यवस्था, अच्छे अस्पताल मुहैया कराने का काम करूंगा क्षेत्र की जनता के मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करूंगा हक के लिए हमेशा आगे खड़ा रहूंगा। आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मिला तो विधानसभा खलीलाबाद को और आगे ले जाने का काम करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुउल्ला सिद्दीकी, वसीम अहमद, मोहम्मद शाहिद पूर्व प्रधान,पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अब्दुल कलाम,बीडीसी ओनिया,अभय सिंह,प्रधान अफजल, राम तिलक प्रधान, इम्तियाज अहमद प्रधान, सद्दाम,पूर्व प्रधान प्रत्याशी अब्दुल्ला,
क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए सदैव रहूंगा तैयार-आफताब आलम

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश