रिपोर्ट-डॉ संजय तिवारी
बाराबंकी । विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मतदेय स्थलों के लिए प्रयोग में लाये जाने के लिये आरक्षित ईवीएम सहित, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की द्वितीय रैण्डमाइजेशन की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज बूथवार बीयू, सीयू तथा वीवीपैट का रैण्डमाइजेशन करके राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकरी एकता सिंह, परियोजना निदेशक, समस्त रिटर्निग अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी बन्दोबस्त, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा