रिपोर्टर -अहमद रजा की रिपोर्ट
सिसवा महाराजगंज। महाराजगंज जिले के 317 विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव के बड़े भाई अभिनव श्रीवास्तव ने बहुआर तथा मिश्रौलिया बैठवलिया दर्जन भर गांव में लोगों से तूफानी जनसंपर्क किया । अभिनव श्रीवास्तव ने पूरे बहुआर बाजार के क्रेता विक्रेता से संपर्क कर वोट के लिए अपील की तथा जनता का साथ मांगा और विभिन्न वादे किए तथा उन वादों को पूरा करने का अटूट विश्वास दिलाया उन्होंने बहुआर गांव में पहुंचकर लोगों से भाजपा के काम गिनवाए तथा विभिन्न विकास करने का संकल्प किया तथा श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि अगर अजय श्रीवास्तव विजई होते हैं तो ठूठीबारी को नगर पालिका का दर्जा जल्द से जल्द दिलवाने का कार्य किया जाएगा तथा 317 विधानसभा क्षेत्र को उच्च विकास कराया जाएगा। श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की कि आने वाले 3 मार्च को अजय श्रीवास्तव को वोट दे ।अभिनव श्रीवास्तव के साथ विवेक श्रीवास्तव संजय मौर्या, अभिषेक तिवारी ,रजनीश पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।