Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका कांग्रेसी नेता विनोद यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा थामा सपा का दामन

Spread the love

रिपोर्टर -अहमद रज़ा की रिपोर्ट निचलौल,महाराजगंज।

महाराजगंज । जिले की सबसे बड़ी राजनैतिक खबर सामने आई है। सिसवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । विनोद यादव सपा गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील कुमार के पक्ष में अपना समर्थन देकर थोड़ी देर में सपा में शामिल होने जा रहे हैं। विनोद यादव ने अब से थोड़ी देर पहले यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अपना इस्तीफा भेजा है इसके साथ ही उन्होंने महाराजगंज में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद कुमार बबलू को भी इस्तीफे की कॉपी भेजी है । कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वह थोड़ी देर में सपा में शामिल होंगे और सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार व संबंधित कार्यों में झुकेंगे। विनोद यादव पिछले 30 वर्षों से राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्होंने 23 साल कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया उन्होंने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे में कहा है कि वह कांग्रेस के क्रियाकलापों में रूष्ट होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। इनके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से तत्काल प्रभाव से उनका इनकार स्वीकार करने का निवेदन किया है। विनोद यादव ने कांग्रेस पार्टी के लिए 23 सालों से तन मन धन से पार्टी के लिए कार्य किए हैं । लेकिन पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है उनका आर्थिक शोषण हो रहा है आधार न होने के बावजूद भी कांग्रेस टिकट वितरण के नाम पर उगाही कर रही है इसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं में निराशा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon