Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नकली समाजवादियों से सावधान रहें, भाजपा प्रत्याशी को जिताए- राजनाथ सिंह

Spread the love

रिपोर्टर-डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे स्टार प्रचारकों के द्वारा चुनाव प्रचार प्रारंभ है।राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी से चोटी जोर लगा रहे हैं। रविवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। जनता से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। आगे उन्होंने कहा कि बाराबंकी के साथ हमारा बहुत पुराना नाता है मैं कभी बाराबंकी के साथ अपने बनाए गए रिश्तो को भूल नहीं सकता। जनपद की विधानसभा हैदरगढ़ से जनता ने जिताकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया था। समाजवादी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि समाजवाद की परिभाषा को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने साकार किया है। अगर आप सभी लोग ध्यान से गौर करेंगे तो पाएंगे, समाजवाद की असली कसौटी पर भारतीय जनता पार्टी खरी उतरी है। यह नकली समाजवादी समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं। हमारी सरकार ने कभी जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम नहीं किया, हमने जनता की आंख से आंख मिलाकर बात की है। कोरोना वायरस जैसी महामारी में 80 करोड़ गरीबों तक राशन पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार ने किया। मकान भी पक्के बनाए। मैं विश्वास दिलाता हूं भाजपा आपके विश्वास को टूटने नहीं देगी।भाजपा के नेतृत्व की सरकार बनी हमने पल भर में धारा 370 को हटाने का काम किया। भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण करने का कार्य हमारी सरकार कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रामनगर शरद अवस्थी, पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक छोटे लाल यादव, सहित भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon