- ब्लासम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानीराम में फेयरवेल का आयोजन
- 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न
गोरखपुर।गोरखपुर के प्रतिष्ठित ब्लासम स्कूल में 12 वीं के छात्रों का विदाई समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पवन उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफ़लता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण करिए और उसे प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दीजिए, सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सती ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए उन्हें ईमानदारी से अध्ययन करने और अपने लक्ष्य के प्रति सदैव जागरण रहने का मंत्र दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सती ने कहा कि ब्लासम ने अपने बेहतरीन शैक्षिक वातावरण और परिश्रम के बलबूते सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र दिए हैं। ब्लासम के पढ़े हुए छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं और बहुत सारे छात्र देश तथा विदेश के उच्च शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत हैं। छात्रों ने विभिन्न तरह की प्रस्तुतियों के द्वारा अपने सीनियर छात्रों के लिए एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 12 वीं के छात्रों ने अपने अनुभवों को जूनियर छात्रों से साझा करते हुए उन्हें पढ़ाई में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आदर्श और होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा