बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर के पास की घटना
दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी

संतकबीरनगर।नंदौर बांसी मार्ग पर स्थित ग्राम रानीपुर के सामने दोपहिया और कार की भिड़ंत में एक गंभीर रूप से घायल हो गया उल्लेखनीय है कि उपेंद्र निषाद पुत्र रामसनेही उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी बेलवा ठकुराई संत कबीर नगर साथा से नंदौर की तरफ मोटरसाइकिल ( पल्सर) से जा रहे थे की अचानक विपरीत दिशा से आ रही कार की ठोकर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसमें तत्काल ही पल्सर में मोटरसाइकिल में आग लग गई और उपेंद्र बुरी तरह घायल हो गया उसी मार्ग से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार विजेता बिपिन जायसवाल , उपेंद्र के लिए देवदूत बनकर पहुंचे, उन्होंने तत्काल ही एंबुलेंस की व्यवस्था करा कर घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा हेतु मेहदावल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया साथी ही साथ आग लगी मोटरसाइकिल को ग्रामीणों के सहयोग से बुझा के किसी अप्रिय अनहोनी को काबू में करके सराहनीय कार्य किया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा