कानपुर देहात । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, रैली अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बदलापुर गांव में पहुंचकर गांव के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि जनपद में 20 फरवरी 2022 को मतदान दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने बूथों पर वोट करने अवश्य पहुंचे, जिससे कि जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े, मतदान प्रतिशत बढ़ने से जनपद का नाम बढ़ेगा और एक लोकतंत्र में अपना हिस्सा स्थापित करेगा। इस मौके पर ग्रामीण जन आदि लोग उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता रैली निकाल, मतदाताओं को किया गया मतदान हेतु प्रेरित



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि