अम्बरीष शर्मा तहसील रिपोर्टर निचलौल
निचलौल,सिसवा, महराजगंज। उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव का सियासी पारा गरम होते ही और राजनीतिक गलियारों की की गूंज उठते ही अपने अपने नेताओं के लिए कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने है कमर कस लिया है वहीं पर कांग्रेस पार्टी से सिसवा विधानसभा के टिकट को किसान नेता राजू कुमार गुप्ता को मिलते हैं गांव गांव तथा क्षेत्र और शहरों में गलियों और चौराहों में गरीब किसान मजदूरों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत कर रही है कहीं पर माली पहनाई जा रहे हैं तो कहीं पर गर्मजोशी से स्वागत किए जा रहे हैं वहीं पर गांव के भ्रमण करती हुई गांव के किसानों गरीबों नौजवानों बेरोजगारों ने एक नारा बुलंद कर लिया है की *गरीब किसान मजदूरों की एक ही ललकार, अबकी बार राजू कुमार* आपको बताते चलें कि चुनावी सर्वे में मतदाताओं से मुलाकात के दौरान उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने स्पस्ट शब्दों में कहा कि खेत खलिहान चौराहा गांव गांव में एक ही नारा सिसवा का संकल्प किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ही विकल्प हैआज दिनांक 6/02/2022 दिन रविवार को सिसवा विधानसभा क्षेत्र 317 की कांग्रेसी प्रत्याशी राजीव कुमार गुप्ता द्वारा तमाम क्षेत्रों में दौरा किया गया जिसमें ढेशो चौराहा,बजही बाजार, डोमा खास, चंदा, कल्नही, बढया ढेशो, गेड़हवा, कनमिसवा, बहुआर, बैठवलिया, मिश्रौलिया ग्राम पंचायतो मे जनसंपर्क किया गया साथियो, कार्यकर्ताओं एव वाहनो द्वारा जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया कांग्रेस उम्मीदवार राजु ने बताया कि हमारी पार्टी का जो घोषणा पत्र हैं हम उस पर कायम है और आजीवन आमजनता का सेवा करते रहेंगे उन्होंने आखिरी लाइन में कहा कि*भईया,चाचा ,माई, सबके आशीर्वाद बा, पंजा निशान बा।**सिसवा की सूरत और सीरत बदलनी है यही संकल्प है*



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि