Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण

Spread the love


नामांकन के दूसरे दिन कुल 20 लोगों ने नामांकन पत्र लिया।


संत कबीर नगर। जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामांकन के दूसरे दिन कुल 20 लोगो ने नामांकन पत्र लिया। 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु इमामुद्दीन अंसारी समाजवादी पार्टी, लक्ष्मीकान्त समाजवादी पार्टी, प्रिया पाठक समाजवादी पार्टी, तथा रामकृष्ण ने निर्दल के रुप में कुल 05 प्रतियों में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु वीरेन्द्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी, डा0 महफुजर्रहमान समाजवादी पार्टी, डा0 मसरूर अहमद पीस पार्टी, डा0 अमरेन्द्र भूषण इण्डियन नेशन कॉग्रेस, अखिलेश मौलिक अधिकार पार्टी, सुवाष श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी, एवं प्रेम प्रकाश, मो0 वसी, आलोक पाण्डेय, दिलशाद अहमद, अवधेश सिंह, नोमना अहमद ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। इस प्रकार खलीलाबाद विधानसभा हेतु कुल 12 लोगों ने 26 प्रतियों में नामांकन पत्र लिये। 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा हेतु राजकुमार समाजवादी पार्टी एवं लौटन प्रसाद शोषित समाज दल, अजय सिंह कॉग्रेस पार्टी एवं रेशमा देवी निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुल 04 पर्चे लिये गये। नामांकन के दूसरें दिन भी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दखिल नहीं किया गया है। नामांकन की सूचना शून्य है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर नामांकन के दूसरें दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के साथ तीनों नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए स्थितियों का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने कक्षों एवं वैरीकेटिंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नामांकन व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं/सुविधाओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon