Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक लाख का इनामी गब्बर चढ़ा एसटीएफ लखनऊ के हत्थे ,25 हजार के इनामी अपराधी मनीष को भी पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

बहराइच। दो माह से फरार चल रहे एक लाख के ईनामी अपराधी को लखनऊ एसटीएफ ने पकड़ लिया। साथ ही फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया मनीष को पकड़कर दोनों को बहराइच पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बहराइच के पयागपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह और शहर निवासी मनीष जायसवाल इनामिया अपराधी हैं। पयागपुर के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर और मनीष के विरुद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस गब्बर के खिलाफ एक लाख और मनीष के विरुद्ध 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। लेकिन छापेमारी के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से दूर था। लखनऊ एसटीएफ की टीम के उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमाशंकर चौधरी, आलोक कुमार और शैलेंद्र ने शनिवार को गब्बर और मनीष को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने बताया कि कोतवाली नगर के कोतवाल राजेश कुमार, उप निरीक्षक राम संजीवन निषाद, सुभाष यादव की टीम लखनऊ से लेकर अपराधियों को जिला मुख्यालय लेकर आई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों इनामी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।गब्बर की गिरफ्तारी से जिले की पुलिस को सुकून मिला है। काफी दिनों से पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। मालूम हो कि गब्बर और मनीष के विरुद्ध कोतवाली नगर में मोहल्ला कानूनगोपूरा दक्षिणी निवासी गुरुप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने कूटराचित दस्तावेज से जमीन बैनामा कराने समेत चार धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तब से पुलिस आरोपियों के लिए दबिश दे रही थी।अवध के थानों में दर्ज हैं 56 मुकदमेपुलिस अधीक्षक ने बताया कि बहराइच के साथ लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोंडा समेत अन्य जिलों में देवेंद्र उर्फ गब्बर के विरुद्ध 56 मुकदमें दर्ज हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon