सहजनवा गोरखपुर । सहजनवा विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। शुक्रवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी यशपाल रावत ने कविसा गांव के दर्जनों की सख्या भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों में रामउग्रह चौधरी,रामलवत चौधरी,शशि चौधरी ब्रम्हाननद चौधरी,रामसेवक चौधरी,अवधेश चौधरी,श्रवण चौधरी,ओम प्रकाश मिश्र,राधव मिश्र,रामभवन चौधरी,संजीव चौधरी,परदेव चौधरी,राममिलन चौधरी सहित अनेक लोगो शामिल थे। इस दौरान पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी यशपाल रावत ने कहा कि जनता सपा की सरकार बनाने मूड बना चुकी है।भाजपा में बड़े और छोटे कार्यकर्ताओ में भगदड़ मचा हुआ। और सपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओ को मेरे द्वारा हमेशा सम्मान मिलता रहेगा।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष गिरीश यादव,रामनाथ यादव,राजेश सिंह सैथवार,तेजअमूल खान,इनामुल खान, ताज मुहम्मद,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा सपा का दामन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।