मिहीपुरवा, बहराइच । तहसील मोतीपुर के ग्राम सभा सेमरी घटही वन चौकी में बाघ मित्र की मीटिंग ग्रामीणों के साथ किया गया।जिसमें गणेश शंकर शुक्ला वन दरोगा ने अग्नि संरक्षण के बारे में अवगत कराया । जिसमें बाघ मित्र ज्ञानचंद,श्याम सुंदर गोंड,रामप्रताप चौहान,बहोरीलाल, आदि लोगों के द्वारा बैठक किया गया। उनके साथ ग्राम सभा के रामचंद्र चौरसिया, गौरी शंकर मिश्रा, सोनेलाल मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम कौलिक लल्लू और श्याम सुंदर,संतोष कुमार,इसरार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।तथा मीटिंग की सराहना की।तथा ग्रामीणों ने कृतिम लाइट झाड़ी साफ करवाने का अनुरोध जंगल के रास्ते भी साफ करवाने की मांग की।वन कर्मियों ने इस पर विचार कर जल्द काम पूरा करवाने का भरोसा दिलाया।जिससे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ के सराहना की।
बाघ मित्र की बैठक ग्रामीणों के साथ हुई संपन्न



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि