संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियों निगरानी टीम, लेखा टीम, एम0सी0एम0सी0, स्थाई निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम तथा व्यय अनुवीक्षण एवं काल सेन्टर टीमों से सम्बंधित निर्वाचन कार्य में लगाये अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी व्यय प्रेक्षकों सहित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारियों को उनके कार्य से सम्बंधित बिन्दुओं की जानकारी देते हुए उन्हें अपने डयूटी प्वाईन्ट पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रह कर निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करने तथा आउटपुट से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराते रहने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन मेहता, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी अभिनय सिंह, ई0डी0एम0 राकेश सिंह, सूचना अधिकारी सुरोज कुमार सरोज सहित व्यय प्रेक्षक/सहायक व्यय प्रेक्षक एवं टीमों से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश