Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गांव की सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी लोगों मे महामारी जैसा संक्रमण फैलने का डर:जिम्मेदार मौन

Spread the love

धीरज प्रजापति ब्लाक रिपोर्टर निचलौल

निचलौल-महराजगंज। देश में ही नहीं पूरी दुनिया में संक्रमण जैसी महामारी बीमारी से तंग है उसके तमाम प्रकार के उपाय भी किए जा रहे हैं साफ सफाई अभियान भी जगह जगह चलाया जा रहा है वही मानव जीवन को वैक्सीन देकर बचाया जा रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के निचलौल ब्लाक तथा थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा चटियां टोला नरायनपुर में खड़ंजा सड़क मार्ग पर नाली का गंदा पानी काफी दिनों से जमा हुआ है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर महामारी जैसी बीमारी का संक्रमण फैलने का डर सता रहा है खड़ंजा सड़क मार्ग के अगल बगल के लोगों का कहना है कि 6 माह पूर्व से ही यह प्रक्रिया चल रही है परंतु इसका कोई निवारण नहीं हो रहा है जो जिम्मेदार हैं वह चुप्पी साधे हुए हैं वहां मौजूद दर्जनों लोगों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से नाली की साफ सफाई को लेकर कहा गया परंतु उन्होंने भी अनसुनी कर दी वहां के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम सभा में कभी सफाई कर्मी नहीं आती हैं सफाई कर्मी से भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है कि इस नाली की सफाई हो जाती तो सड़क साफ-सुथरी हो जाती है और बड़ी से बड़ी महामारी जैसी बिमारी से लोगों को बचाया जा सकता है परंतु सफाई कर्मी भी आए दिन बहाना करती रहती हैं।सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु मोबाइल स्वीच आफ रहा इस दौरान नर्वदा यादव सिकंदर साहनी मुस्ताक राइन शहाबुद्दीन राइन आजाद बीडीसी राजेश शर्मा मुबारक अली लीलावती देवी आमिर अली मुरत सैनी रामविलास बेचू यादव गोपाल सैनी श्री राम सैनी सुभाषना देवी जमीरुन निशा शेषराज सिंगर उपेंद्र सैनी शाकिर अली नौशाद अली आदि लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon