सहजनवा गोरखपुर । आईजीएल के बिजनेस हेड ने पिपरौली सीएचसी को अर्पित किया ऑक्सीजन प्लान्ट पिपरौली सीएचसी पर आईजीएल संस्था ने आज ऑक्सीजन प्लान्ट को गोरखपुर/सहजनवां के जनता के सेवा के लिए किया समर्पित। पिछले वर्ष कोविद19 की भयावह स्थिति में समुचित सरकार ने इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड से पांच ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाने का अनुरोध किया था, तो आइजीएल के बिजनेस हेड शशिकांत शुक्ल ने तुरंत इस पुनीत कार्य के लिए सहमति दिया और युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुए प्रदेश के पांच जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाकर इतिहास बना दिया, जिन जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाए गए है उनके नाम इस प्रकार है बलिया,मऊ,महराजगंज, प्रतापगढ़ एवं गोरखपुर ,इसी क्रम ऊपर लिखें चारो जिलो के आक्सीजन प्लांट पिछले महीने ही जनसेवा को समर्पित कर दिया गया था, और आज गोरखपुर में निर्मित पाँचवा आक्सीजन प्लांट को भी संम्मानित अतिथियों के गरिमामयी उपस्थित में जनसेवा हेत समर्पित कर दिया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक नगर श्री सोनम कुमार (आईपीएस) एवं विशिष्ट अतिथियों में जनपद के सिविल जज देवेंद्र कुमार जी, लफ्टिंनेंट कर्नल मनमोहन मिश्रा,पुलिस उपाधीक्षक कैम्पियरगंज श्री अजय कुमार सिंह, कैप्टन ओपी मिश्रा आदि शामिल होकर समारोह की सुंदरता में चार चांद लगाए।समारोह को सम्बोधित करते हुए आइंजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनसेवा के लिए ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि आइंजीएल भाग्यशाली है कि ईश्वर की प्रेरणा से हम सबको जनसेवा के लिए कुछ न कुछ करने का अवसर हमेशा मिलता रहता है। तथा समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएस सोनम कुमार ने आईजीएल द्वारा इस प्रकार के पवित्र कार्य के लिए आईजीएल के बिजनेस हेड को बधाई देते हुए कम्पनी के नेक कार्य की मुक्त कंठ से तारीफ कर शुभकामनाएं देते हुए संस्था द्वारा अविरल समाजिक कार्यों को करते रहने की अपेक्षा की।विशिष्ट अतिथि सिविल जज ने जिला जज के सन्देश को बताते हुए उनकी अनुपस्थिति में उपस्थित होकर आइंजीएल के एस के शुक्ल को जनसरोकारों से जुड़े कार्यो के लिए बधाई देते हुए कहा कि न्यायपालिका सदैव संस्था के जनमानस के कार्यो में सकारात्मक सहयोग करती रहेगी।और आइंजीएल के जीएम बृजमोहन शर्मा जी ने सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार और कृतज्ञता प्रगट किया और पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार जी ने कंपनी के बिजनेस हेड द्वारा प्रत्येक माह कुछ ना कुछ किये जा रहे कार्यक्रमो की तारीफ किया एवं समारोह में उपस्थित लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन मिश्रा जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जहां सेना देश के दुश्मनो का संहार कर सभी नागरिकों के सुरक्षा और देश के शांति के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है और समाज मे प्रत्येक नागरिकों को कोविद 19 से बचाव हेतु इस तरह के आयोजनों के लिए आइजीएल के बिजनेस हेड शुक्ल जी का बहुत बहुत आभार जताया और बताया कि इस प्लांट से आस पास के आमजनमानस के लिए बहुत लाभकारी सिद्घ होगा।तथा समारोह का कुशल संचालन आईजीएल के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में आइजीएल के सभी कार्यो पर प्रकाश डाला और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह जी ने इस समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आईजीएल के नोडल अधिकारी आशीष गुप्ता का विशेष धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर आइंजीएल के इंजीनियरिंग हेड शैलेशचंद,डिस्टिलरी हेड शैलेन्द्र पांडेय, ए के सिंह आशीष गुप्ता, संजय मिश्रा,अतुल पांडेय,विष्णु पांडेय, अजय तिवारी, प्रभात सिंह व अश्वनी कुमार सिंह अमित पांडेय,अखिलेश कुमार डॉ के के सिंह शुक्ला, सुरक्षा सुपरवाइजर मोहम्मद शब्बीर, सुरक्षा अधिकारी सुनील यादव, आईटी के एक्सक्यूटिव सत्यव्रत दुबे सहित स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार बंधु और साधना न्यू की वरिष्ठ संवाददाता पल्लवी त्रिपाठी, व अभिषेक त्रिपाठी, सहित अस्पताल परिवार भी उपस्थित रहा और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसेवा और कोविद 19 की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
आईजीएल द्वारा सीएचसी पिपरौली पर बने ऑक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि