उक्त टीम ने छः दुकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील, चार को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
ठूठीबारी,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के सटे
भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर स्थित ठूठीबारी कस्बे के आधे दर्जन मेडिकल स्टोर पर स्थानीय पुलिस, एसएसबी, ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। उक्त मेडिकल स्टोर की दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं व खाली रैपर बरामद हुई। टीम ने चार व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। संयुक्त टीम के इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कम्प मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इंडो नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी में अवैध नशीली दवाओं का बड़े पैमाने पर कारोबार की जा रही थी मुखबिर की गोपनीय सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस, एसएसबी, एसडीएम, सीओ, ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ कस्बे के ड्रग कारोबारियो के आधा दर्जन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। संयुक्त टीम के छापेमारी से कस्बे के अन्य कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। समाचार लिखे जाने तक एक मेडिकल स्टोर दुकान से नशीली दवा बरामद किया और लाइसेंस न मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया आगे कई मेडिकल स्टोर पर संयुक्त टीम की कार्यवाही जारी था।

उक्त मामले के संबंध में निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कस्बे के मेडिकल स्टोर दुकान व गोदाम से नशीली दवा बरामद हुई है और अभी जांच और कार्रवाई चल रही है।
ड्रग कारोबारियो पर कार्यवाही करने वाले संयुक्त टीम में निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, सीओ डीके उपाध्याय, औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक, कोतवाली प्रभारी संजय दुबे, एसआई अरुण दुबे, एसआई राजेश सिंह व महिला पुलिस कर्मी सहित एसएसबी इंस्पेक्टर महेंद्र वर्मा, एसआई आशीष शर्मा सहित भारी संख्या में एसएसबी व पुलिस फोर्स मौजूद रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।