रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
श्यामदेउरवां,महराजगंज।मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल कुरआन बैजौली पोस्ट श्यामदेउरवा महाराजगंज के शिक्षकों/ कर्मचारियों/समिति के सदस्यगण तथा अन्य लोगों द्वारा आज 25 जनवरी “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के माैके पर पूर्वान्ह 11:00 बजे कोविड-गाइड लाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए यह शपथ लिया गया।कि“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए. यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना , सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”इस अवसर पर प्रबन्धक मु,इज़हार खान,डाक्टर हाजी शौकत अली,प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही,अशफ़ाक़ अहमद खान, महबूब आलम, फखरुद्दीन,मुख्तार नूरी,अब्दुल मुस्तफा नदीम नईमी, गयासुद्दीन खान,रिज़वानुल्लाह खान, सनाउल्लाह रिज़वी,अब्दुल गनी, हबीबुल्लाह, मु,इसहाक,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि