डीएम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित।
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिह ने नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के तत्वाधान में जिला खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के कुशल नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जनपद के होनहार युवक/युवतियों ने प्रतिभाग किया।
खेल प्रतियोगित के अंतर्गत कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, 100मी0, 400मी, लंबी कूद आदि खेल आयोजित किए गए।

खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खो-खो में सांथा विकासखंड, कबड्डी में सेमरियावा, वॉलीबॉल में सेमरियावां विकासखंड ने बाजी मारी। 100मी0 बालक वर्ग में सूरज यादव प्रथम, गोलू गोंड द्वितीय, चमन कुमार तृतीय 100मी0 बालिका वर्ग संजना प्रथम, सपना द्वितीय, रागिनी तृतीय, 400मी0 बालक वर्ग रितेश प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, आदर्श पांडे तृतीय, 400मी0 बालिका वर्ग शिवांगी प्रथम, रागिनी द्वितीय, शीतल तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग आदर्श पांडे प्रथम, सूरज यादव द्वितीय, सर्वेश तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग पुष्प गुप्ता, रेनू यादव द्वितीय, वंदना तृतीय रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी युवाओं की हौसला अफजाई की गई और विजेताओं को बधाई दी गई। साथ ही आज मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, रमेश सिंह कोच, लालबिहारी यादव, देवदत पाठक कोच का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश