शहर से गांव तक नशा मुक्ति अभियान जारी
सोमवार को फखरपुर क्षेत्र में लगवाए गए पोस्टर
बहराइच।सर्द ठंडक में युवाओं का जोश भारी है।जनपद को नशा मुक्त करने के लिए वृहद स्तर पर शहर से गांव तक कैंपेन चलाये जा रहे है।यह अभियान अब महाभियान में बदलता चला रहा है।अभी तक लगभग जनपद में 30000 पोस्टर लगवाए जा चुके है जबकि युवाओं द्वारा जगह जगह नुक्कड़ सभाएं करके नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है।वहीं युवाओं की टोली आगामी 27 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान व कोविड वैक्सिनशन के लिए भी जागरूक कर रही है।मुहिम का नेतृत्व समाजसेवी शिवा जी अवस्थी व सचिन श्रीवास्तव के देखरेख में किया जा रहा है।इसी क्रम में नवजवानों के दल ने सोमवार को महसी क्षेत्र के मुद्धापुर में समाजसेवी मनीष सिंह के नेतृत्व में नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर बाजार में लगवाए गए और लोगों को जागरूक किया गया तथा नशे से दूर रहने का सामूहिक संकल्प लिया।इस मौके पर जावेद खान , दिलीप वर्मा , दिनेश कुमार ,गुरुप्रसाद सोनी,अमन सोनी,सुभाष ,पिंटू गुप्ता, मौजूद रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि