क्षेत्र में लगातार कई नेत्र चिकित्सा शिविर लगवाने से चर्चा में है भगवानदास सेवा संस्थान।
मिहींपुरवा के सर्वोदय इंटर कालेज एंव उर्रा गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत हुआ चश्मा वितरण।
मिहींपुरवा/बहराइच- तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत मिहींपुरवा बाजार में भगवानदास सेवा संस्था की ओर से क्षेत्र के जरुरतमंद एंव नेत्र रोग से पीड़ित ग्रामीणो हेतु चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भगवानदास सेवा संस्थान के प्रबंधक डा. आनंद गौड़ रहे। रविवार को सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में एंव उर्रा गांव इस कार्यक्रम में करीब 600 व्यक्तियों को चश्मा वितरित किया गया। भगवानदास सेवा संस्थान के प्रबंधक ने कहा कि हमारी संस्थान की ओर से क्षेत्र में कई नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें हजारों नेत्र रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया। इसी क्रम में रोगियों को चिकित्सको के परामर्श अनुसार चश्मा वितरण किया जा रहा है।भगवानदास सेवा संस्थान की ओर से पिछले दिनो क्षेत्र में कई नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये है जिसमें काफी मरीजो का नेत्र परीक्षण एंव उपचार किया गया है। भगवान दास सेवा संस्थान की ओर से चलाये जा रहे जनसेवी कार्यक्रमों को ग्रामीणो की ओर से काफी सराहा जा रहा है।इस मौके पर चंद्र भूषण शरण सिंह, राजेश कुमार, आनंद कश्यप, शिव कुमार शुक्ला, वरुण शर्मा, मदन पोरवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि